मानपुर (दौसा)। जयपुर के बिड़ला सभागार में होने वाले देवनारायण जयंती समारोह के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज मानपुर में देवनारायण जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
मुख्य अतिथि और वक्ता:सम्मेलन में समाज के गणमान्य व्यक्ति और बुद्धिजीवी शामिल होंगे। प्रोफेसर विक्रमसिंह गुर्जर भी इस बैठक और सम्मेलन में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
सम्मेलन का उद्देश्य:श्री देवनारायण भगवान के आदर्शों का प्रचार और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना।समाज के उत्थान और शिक्षा, रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा।
बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई और जिम्मेदारियों को पूरी लगन से निभाने का आश्वासन दिया।