Wednesday, 05 February 2025

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन, मुख्यमंत्री शर्मा ने 'यूथ आइकन अवॉर्ड' से सम्मानित 11 युवाओं का किया सम्मान


राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन, मुख्यमंत्री शर्मा ने 'यूथ आइकन अवॉर्ड' से सम्मानित 11 युवाओं का किया सम्मान

सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, और उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई ने विशेष रूप से शिरकत की।

समारोह में राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षा, नवाचार, उद्यमिता, कला, पर्यावरण, और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 युवाओं को 'यूथ आइकन अवॉर्ड' से नवाजा गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा हमारी शक्ति हैं। आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाकर हमें सनातन संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। विवेकानंद जी ने सिखाया कि हमारे अंदर अद्भुत शक्ति है, लेकिन हम उसे पहचान नहीं पाते। 'उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो, उनकी इस प्रेरणा को जीवन में आत्मसात करें।

मुख्यमंत्री शर्मा ने 'युवा साथी केंद्र' का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए कहा कि ये केंद्र युवाओं को कौशल विकास, शिक्षा, और रोजगार के क्षेत्र में मदद करेंगे।

खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान को 'राइजिंग स्टेट' बताया। उन्होंने नई शिक्षा नीति और कौशल विकास के जरिए युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया।

पुरस्कृत किए गए युवाओं में जयपुर के प्रिंस तिवाड़ी और तनु प्रजापत, झुंझुनूं की पूजा शर्मा और वंशिका शर्मा, नागौर के नितेश कुमार शर्मा, अजमेर की गौरी माहेश्वरी सहित कई अन्य शामिल थे।

विजेताओं का सम्मान: राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।

युवाओं की भागीदारी: बड़ी संख्या में युवाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सांस्कृतिक विविधता का उत्सव: महोत्सव में राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता और युवा ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Previous
Next

Related Posts