Monday, 03 February 2025

जयपुर के युवा डिजाइनर पंकज त्रिपाठी को गणतंत्र दिवस स्टेट डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण


जयपुर के युवा डिजाइनर पंकज त्रिपाठी को गणतंत्र दिवस स्टेट डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण

गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले स्टेट डिनर में इस बार जयपुर के युवा डिजाइनर पंकज त्रिपाठी अपनी अद्वितीय कलाकारी से देश-विदेश के मेहमानों का दिल जीतने को तैयार हैं। जयपुर के प्रतापनगर निवासी पंकज को इस खास मौके पर राष्ट्रपति भवन के स्टेट डाइनिंग हॉल की डिजाइनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है।

पंकज त्रिपाठी की उपलब्धियां: राष्ट्रपति भवन के लिए पहले भी 22 मीटर लंबे नेवी ब्लू रंग के टेबल रनर पर गोल्ड मेटल फ्लावर डिजाइन तैयार कर चुके हैं। दो बार अमेरिकी मैगज़ीन सिलिकॉनर की कवर स्टोरी का हिस्सा रह चुके हैं।उनकी डिजाइनिंग में भारतीय संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता का अनूठा मेल देखने को मिलता है।

स्टेट डिनर में पंकज की भूमिका: पंकज ने स्टेट डाइनिंग हॉल की सजावट के लिए भारतीय हस्तकला और राजस्थानी शिल्पकला को ध्यान में रखते हुए अनूठी थीम तैयार की है। इसमें:पारंपरिक राजस्थानी ब्लॉक प्रिंट और मीनाकारी का इस्तेमाल किया गया है।गोल्ड और सिल्वर थीम के साथ डाइनिंग टेबल पर पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों का समावेश किया गया है।सजावट में पर्यावरण-संवेदनशील सामग्री का उपयोग कर स्थिरता और आधुनिकता का संदेश दिया गया है।

पंकज का कहना: पंकज ने कहा, "राष्ट्रपति भवन जैसे ऐतिहासिक स्थान के लिए काम करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। मेरा उद्देश्य भारत की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करना है, जो हमारी सभ्यता की पहचान है।"


Previous
Next

Related Posts