अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर टोंक में शनिवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में हजारों रामभक्तों ने भगवा ध्वज और तिरंगा हाथों में लिए भाग लिया। ठंड और बारिश के बावजूद भक्तों का जोश और उत्साह कम नहीं हुआ।
सजीव झांकियां:भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकियां भक्तों का ध्यान आकर्षित कर रही थीं।
घुड़सवार और ध्वज:पांच घुड़सवार भगवा ध्वज लेकर शोभायात्रा के अग्रणी रहे।
श्रीराम भजन और नृत्य:डीजे पर बज रहे श्रीराम भजनों पर महिलाएं और पुरुष झूमते-गाते चल रहे थे।
शोभायात्रा कंपू से शुरू होकर सवाई माधोपुर हेमू कालानी सर्किल, बड़ा कुंआ, नौशे मिया का पुल, कचहरी, काफला बाजार, पांच बत्ती, सुभाष बाजार और घंटाघर होते हुए गीता मंदिर पहुंची। यहां भगवान श्रीराम की आरती उतारी गई।