Wednesday, 05 February 2025

निवाई में फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार: लाल-नीली बत्ती और पुलिस महानिदेशक की प्लेट लगाकर धौंस दिखा रहा था युवक


निवाई में फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार: लाल-नीली बत्ती और पुलिस महानिदेशक की प्लेट लगाकर धौंस दिखा रहा था युवक

टोंक: निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव नोहटा मोड़ के पास सोमवार रात पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के नेतृत्व में बरोनी पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान लोकेश मीणा (30), निवासी जामडोली, जयपुर के रूप में हुई है। युवक पुलिस की लाल-नीली बत्ती और महानिदेशक की प्लेट लगी कार में घूमते हुए ग्रामीणों को पुलिस अधिकारी बनकर धौंस दिखा रहा था।

गश्त के दौरान शक: डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा को गश्त के दौरान सूचना मिली कि जयपुर का एक पुलिस अधिकारी नोहटा क्षेत्र में कार में घूम रहा है।

लाल-नीली बत्ती लगी कार: पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कार में पुलिस महानिदेशक की प्लेट लगी हुई थी।

संदेहास्पद बयान: डीएसपी मिश्रा ने जब युवक से उसकी तैनाती के बारे में पूछा तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका।

पूछताछ में खुलासा: कड़ी पूछताछ के बाद युवक ने स्वीकार किया कि वह जयपुर में टैक्सी चालक है और फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहा था।

पुलिस ने की कार्रवाईतत्काल गिरफ्तारी: डीएसपी मिश्रा के निर्देश पर बरोनी थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने लोकेश मीणा को गिरफ्तार किया।

कार और सामान जब्त: लाल-नीली बत्ती लगी कार और पुलिस महानिदेशक की प्लेट को जब्त कर लिया गया।

क्या करता था युवक?ग्रामीणों को बनाता था शिकार: लोकेश ग्रामीणों को जयपुर में अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर धौंस दिखाता और काम करवाने के झूठे वादे करता था।

फर्जी पहचान: कार पर पुलिस महानिदेशक की प्लेट लगाकर वह लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करता था।

पुलिस की चेतावनी:डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने कहा कि फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें।


Previous
Next

Related Posts