Wednesday, 05 February 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परिवार संग डीग जिले के पूंछरी का लौठा और श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परिवार संग डीग जिले के पूंछरी का लौठा और श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की

डीग: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1 जनवरी, बुधवार को नववर्ष की शुरुआत धार्मिक और आध्यात्मिक तरीके से की। मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी गीता देवी और परिवार के साथ डीग जिले के पूंछरी का लौठा और श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

पूजा-अर्चना और प्रार्थना:मुख्यमंत्री ने पूंछरी का लौठा और श्रीनाथजी के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। मंदिर में मुख्यमंत्री ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न की। श्रीनाथजी के पुजारियों ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार को विशेष चुनरी और प्रसाद भेंट किया।

सादगी और आध्यात्मिकता:पूजा-अर्चना के दौरान मुख्यमंत्री और उनका परिवार सादगीपूर्ण तरीके से उपस्थित हुआ। उन्होंने मंदिर में आम श्रद्धालुओं के साथ दर्शन किए और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।

मुख्यमंत्री का संदेश:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा, "नववर्ष पर श्रीनाथजी के चरणों में आकर पूजा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और राजस्थान की उन्नति के लिए प्रार्थना की है।"

श्रीनाथजी मंदिर की महत्ता:डीग जिले का पूंछरी का लौठा और श्रीनाथजी मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है।यह मंदिर हर साल हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है, खासतौर पर विशेष अवसरों पर।

Previous
Next

Related Posts