Wednesday, 05 February 2025

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में दर्दनाक हादसा: ई-रिक्शा पलटा, चालक की मौत, दो पर्यटक घायल


केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में दर्दनाक हादसा: ई-रिक्शा पलटा, चालक की मौत, दो पर्यटक घायल

मंगलवार को प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान 'घना' में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पर्यटकों से भरा ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में रिक्शा चालक साजन सिंह (74) की मौत हो गई, जबकि गुड़गांव के दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे की वजह:
यह दुर्घटना सड़क निर्माण सामग्री ले जा रहे ट्रक को बचाने की कोशिश में हुई। उद्यान में इन दिनों पीक पर्यटन सीजन के बावजूद सड़क निर्माण कार्य जारी है, जिससे पर्यटकों को परेशानी हो रही है।

चालक का परिचय और स्थिति:
चालक साजन सिंह भरतपुर के बी नारायण गेट के निवासी थे और पिछले 35 वर्षों से रिक्शा चला रहे थे।

घायलों की स्थिति:
गुड़गांव के परमीत (45) के पैर में फ्रैक्चर और हाथ में चोटें आईं, जबकि मोनिका (40) की उंगली में चोट लगी है।

घटना की जांच:
घना के निदेशक मानस सिंह ने घटना की गंभीरता से जांच कराने की बात कही है। वहीं, सड़क निर्माण कार्य की समयबद्धता पर सवाल उठ रहे हैं। 
सड़क निर्माण के चलते उद्यान में ई-रिक्शा संचालन में कई समस्याएं सामने आ रही हैं, जिससे पीक पर्यटन सीजन में व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts