Thursday, 26 December 2024

भाजपा ने मनाया सुशासन दिवस, मीसा बंदियों को किया सम्मानित, अटलजी के अधूरे सपनों को पीएम मोदी कर रहे हैं पूरा: अजीत सिंह मेहता


भाजपा ने मनाया सुशासन दिवस, मीसा बंदियों को किया सम्मानित, अटलजी के अधूरे सपनों को पीएम मोदी कर रहे हैं पूरा: अजीत सिंह मेहता

टोंक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में हुआ। कार्यकर्ताओं ने अटलजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

अटल बिहारी वाजपेयी: पार्टी के आदर्श पुरुष: गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने कहा:अटलजी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।

उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा को सत्ता में लाने तक कठोर संघर्ष किया।अटलजी ने जो सपने अधूरे छोड़े, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं।

मेहता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाने का आह्वान किया।

मीसा बंदियों का सम्मान: कार्यक्रम के दौरान आपातकाल के समय मीसा बंदी रहे महेश शर्मा, श्यामबाबू नामा, छीतरलाल महावर, रोहित कुमावत, ओमप्रकाश गुप्ता, भेरूलाल मीणा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

प्रमुख वक्ता और अतिथि:जिला प्रमुख सरोज बंसल ने अटलजी के विचारों और योगदान पर प्रकाश डाला।

पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, श्यामलाल जैन, और ओमप्रकाश गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। दीपक संगत, रमेश गढ़वाल, बाबूलाल गुंसारिया, रामअवतार धाभाई, सुनील जैन, ओम पांडे, पुष्कर सैनी, पार्षद बादल साहू, विष्णु चावला, नरेन्द्र अजमेरा, अंकित शर्मा, बुद्धि जाट, हीरालाल महावर, और शैलेन्द्र गर्ग सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous
Next

Related Posts