जयपुर भांकरोटा अग्निकांड: मरने वालों की संख्या बढ़कर 18, पांच की हालत नाजुक
जयपुर के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। मंगलवार रात एसएमएस अस्पताल में भर्ती विजिता और विजेंद्र की मौत हो गई, वहीं बुधवार सुबह 35 वर्षीय बंशीलाल ने भी दम तोड़ दिया।
मरीजों की हालत एसएमएस अस्पताल में अब भी 13 मरीज भर्ती हैं।इनमें से पांच मरीजों की हालत गंभीर है।डॉक्टरों की टीम मरीजों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
डॉ. राकेश जैन ने बताया कि स्थिति बेहद नाजुक है और मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर है।
अग्निकांड का असर:हादसे में 40 से अधिक वाहन जलकर नष्ट हो गए।प्लास्टिक और पाइप निर्माण का बड़ा गोदाम पूरी तरह जल गया।धमाके से आसपास के क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा।
मुआवजा और जांच: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवारों और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की है।हादसे की जांच के लिए विभिन्न एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।हादसे के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।