जयपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने वाजपेयी जी के जीवन और कार्यों को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, सूचना संचार प्रौद्योगिकी, और कावेरी विवाद जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए।वह विरोधी दल के अच्छे कार्यों की भी खुलकर सराहना करते थे। वाजपेयी का जीवन और उनकी कविताएं प्रेरणादायक थीं। राज्यपाल बागडे ने वाजपेयी जी के राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, और विकास कार्यों को रेखांकित किया।
समारोह में अतिथियों ने वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलनकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान अटल पथ से सामुदायिक भवन तक पुष्पवर्षा की गई।
जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा किवाजपेयी और शेखावत की जोड़ी ने विकास का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार "आपणों अग्रणी राजस्थान" के संकल्प को साकार कर रही है।
सिविल लाइन से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि वाजपेयी ने विकसित भारत की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार कर रहे हैं।
जयपुर से भाजपा सांसद मंजू शर्मा ने कहा किवाजपेयी कभी किसी दबाव के आगे झुके नहीं। उन्होंने कहा कि परमाणु परीक्षण कर भारत को वैश्विक शक्ति बनाया।
हेरिटेज नगर निगम की महापौर कुसुम यादव ने कहा कि वाजपेयी राजनीति के 'अजातशत्रु' थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए उनका आदर्श आज भी प्रेरणा देता है।
21 वैदिक विद्वानों द्वारा "विकसित भारत संकल्प यज्ञ" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व पार्षद, और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।