Tuesday, 14 January 2025

जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट: मरने वालों की संख्या 19, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान


जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट: मरने वालों की संख्या 19, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। गुरुवार सुबह 9:20 बजे सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में 28 वर्षीय लालाराम ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में एक पूर्व आईएएस करणी सिंह राठौड़अधिकारी सहित कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

20 दिसंबर की सुबह: जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हुआ, जिससे आस-पास का इलाका दहल उठा।हादसे में दर्जनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए।अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, और एसएमएस हॉस्पिटल के बर्न वॉर्ड में 20 मरीजों का इलाज चल रहा है।इनमें से 3 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

लालाराम की मौत और इलाज की स्थिति:एसएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टर राकेश जैन ने बताया कि लालाराम 60% झुलस गए थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।शव को मॉर्च्युरी में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

हाईकोर्ट और पुलिस की कार्रवाई:इस मामले का संज्ञान लेकर हाईकोर्ट ने पुलिस को सक्रिय कर दिया है। पुलिस ने BPCL और NHAI को पत्र लिखकर 6 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है:टैंकर और उसके मालिक का विवरण।टैंकर के मेंटेनेंस और सुरक्षा संबंधी रिकॉर्ड।हाईवे पर कट की स्थिति और सुरक्षा प्रबंध।टैंकर के ड्राइवर और लाइसेंस की जानकारी।हादसे की तकनीकी जांच का विवरण।हाईवे पर ट्रैफिक सुरक्षा मानकों की रिपोर्ट।

इलाज जारी, पीड़ितों की स्थिति: एसएमएस  हॉस्पिटल में गंभीर रूप से झुलसे मरीजों का इलाज जारी है।डॉक्टरों की टीम अलर्ट मोड पर है।हॉस्पिटल प्रशासन ने मरीजों को सर्वश्रेष्ठ इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

Previous
Next

Related Posts