जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। गुरुवार सुबह 9:20 बजे सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में 28 वर्षीय लालाराम ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में एक पूर्व आईएएस करणी सिंह राठौड़अधिकारी सहित कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
20 दिसंबर की सुबह: जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हुआ, जिससे आस-पास का इलाका दहल उठा।हादसे में दर्जनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए।अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, और एसएमएस हॉस्पिटल के बर्न वॉर्ड में 20 मरीजों का इलाज चल रहा है।इनमें से 3 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
इलाज जारी, पीड़ितों की स्थिति: एसएमएस हॉस्पिटल में गंभीर रूप से झुलसे मरीजों का इलाज जारी है।डॉक्टरों की टीम अलर्ट मोड पर है।हॉस्पिटल प्रशासन ने मरीजों को सर्वश्रेष्ठ इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।