जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि साइबर अपराध की चुनौती से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय ने "ऑपरेशन साइबर शील्ड" अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत जयपुर वेस्ट जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण: पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट डोंगल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं।
मोटा लेनदेन: आरोपियों के दस्तावेजों में करीब 30 करोड़ रुपए के लेनदेन का रिकॉर्ड मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।
सट्टा और गेमिंग रैकेट: आरोपियों ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाने और गेमिंग ऐप्स के जरिए लोगों से लाखों रुपए लूटने की बात कबूल की है।
विशेष टीम का गठन: डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के नेतृत्व में करधनी, हरमाड़ा, बिंदायका, करणी विहार, भांकरोटा और बगरू थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई।
सूचना और जांच: एनसीआरबी और डिजिटल माध्यमों से मिली सूचनाओं के आधार पर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई।
रेड: बिंदायका, करधनी, कालवाड़ और हरमाड़ा में कई जगह रेड की गई, जहां से भारी मात्रा में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जुटाए गए।
आगे की कार्रवाईआरोपियों से पूछताछ जारी है।बरामद दस्तावेज और उपकरणों की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।पुलिस ऑनलाइन सट्टेबाजी के इस बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है।