जयपुर के भांकरोटा इलाके में शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ जब कोयले से भरा ट्रेलर डीपीएस कट पर यू-टर्न लेते समय पलट गया। ट्रेलर पलटने से हाईवे पर कोयले की बोरियां बिखर गईं। हालांकि, इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है।
घटना का विवरण: समय और स्थान: घटना शनिवार शाम करीब 5:30 बजे जयपुर के भांकरोटा इलाके में डीपीएस कट पर हुई।
हादसे का कारण: ट्रेलर यू-टर्न लेते समय संतुलन खो बैठा और पलट गया।
कोयले की बोरियां बिखरीं: ट्रेलर में भरी कोयले की बोरियां हाईवे पर गिर गईं, जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया।
ड्राइवर की स्थिति: हादसे में ट्रेलर ड्राइवर को हल्की चोटें आईं।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई: मौके पर पहुंची पुलिस:सूचना मिलने पर भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
क्रेन की मदद: पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रेलर को सीधा करवाकर साइड में खड़ा कराया।
ट्रैफिक बहाल:हाईवे पर बिखरी कोयले की बोरियों को हटाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। इसके बाद ट्रैफिक को सामान्य किया गया।
एसीपी का बयान: एसीपी (बगरू) हेमेंद्र शर्मा ने कहा ट्रेलर में कोयले की बोरियां भरी हुई थीं। यू-टर्न लेते समय ट्रेलर पलट गया, लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। हमने ट्रेलर और कोयले को हटाकर ट्रैफिक बहाल कर दिया है।
हादसों का हॉटस्पॉट बना डीपीएस कट: डीपीएस कट पर यह पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी इस जगह पर कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन द्वारा यू-टर्न को सुरक्षित बनाने के प्रयासों की आवश्यकता महसूस की जा रही है।