Friday, 27 December 2024

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की तैयारी, अगली कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला !


एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की तैयारी, अगली कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला !

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इस संबंध में मंत्रियों की सब कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग ने भर्ती रद्द करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है। अब इस पर अंतिम निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।सरकार अब अगली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर फैसला कर सकती है। मंत्रियों की समिति, गृह विभाग, और डीजीपी की रिपोर्ट के आधार पर भर्ती रद्द किए जाने की प्रबल संभावना है।

हाईकोर्ट का आदेश:राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को दो सप्ताह में भर्ती पर फैसला लेने के निर्देश दिए थे।

समय सीमा समाप्त:हाईकोर्ट की तय समय सीमा पूरी हो चुकी है।

जनवरी में सुनवाई:सरकार को अगली सुनवाई में हाईकोर्ट में जवाब और स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।

मंत्रियों की सब कमेटी की रिपोर्ट:भर्ती में धांधली का आरोप:कमेटी ने भर्ती प्रक्रिया में डमी कैंडिडेट्स और पेपर लीक के मामले पाए।

भर्ती रद्द करने की सिफारिश:कमेटी ने कहा कि प्रक्रिया दूषित होने के कारण भर्ती को शुरू से रद्द करना जरूरी है।

2021 के अभ्यर्थियों के लिए नई परीक्षा:केवल 2021 के आवेदकों के लिए नई परीक्षा आयोजित करने की सिफारिश की गई।

अगली कैबिनेट बैठक में फैसला:सरकार अब अगली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर फैसला कर सकती है।मंत्रियों की समिति, गृह विभाग, और डीजीपी की रिपोर्ट के आधार पर भर्ती रद्द किए जाने की प्रबल संभावना है।

अभ्यर्थियों के लिए क्या होगा?: 2021 के सभी आवेदकों को नई परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।जो अभ्यर्थी नई परीक्षा में असफल रहते हैं, उन्हें अगली भर्ती में उम्र में छूट का लाभ मिलेगा।


Previous
Next

Related Posts