मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इस संबंध में मंत्रियों की सब कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग ने भर्ती रद्द करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है। अब इस पर अंतिम निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।सरकार अब अगली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर फैसला कर सकती है। मंत्रियों की समिति, गृह विभाग, और डीजीपी की रिपोर्ट के आधार पर भर्ती रद्द किए जाने की प्रबल संभावना है।
हाईकोर्ट का आदेश:राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को दो सप्ताह में भर्ती पर फैसला लेने के निर्देश दिए थे।
समय सीमा समाप्त:हाईकोर्ट की तय समय सीमा पूरी हो चुकी है।
जनवरी में सुनवाई:सरकार को अगली सुनवाई में हाईकोर्ट में जवाब और स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।
भर्ती रद्द करने की सिफारिश:कमेटी ने कहा कि प्रक्रिया दूषित होने के कारण भर्ती को शुरू से रद्द करना जरूरी है।
2021 के अभ्यर्थियों के लिए नई परीक्षा:केवल 2021 के आवेदकों के लिए नई परीक्षा आयोजित करने की सिफारिश की गई।
अगली कैबिनेट बैठक में फैसला:सरकार अब अगली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर फैसला कर सकती है।मंत्रियों की समिति, गृह विभाग, और डीजीपी की रिपोर्ट के आधार पर भर्ती रद्द किए जाने की प्रबल संभावना है।