केंद्र सरकार का प्रशासनिक फेरबदल: अरुणीश चावला बने नए राजस्व सचिव
नई दिल्ली बजट2024-25 से पहले केंद्र सरकार ने बुधवार को कार्मिक मंत्रालय के तहत बड़े प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की। बिहार कैडर के 1992 बैच के IAS अधिकारी अरुणीश चावला को राजस्व सचिव नियुक्त किया गया है।
अरुणीश चावला की नियुक्ति: चावला वर्तमान में फार्मास्यूटिकल्स सचिव के पद पर थे। संजय मल्होत्रा के भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाए जाने के बाद से राजस्व सचिव का पद खाली था।चावला संस्कृति मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।
अन्य प्रमुख फेरबदल: विनीत जोशी:मणिपुर के मुख्य सचिव को हायर एजुकेशन सेक्रेटरी बनाया गया।
रचना शाह:वर्तमान में कपड़ा सचिव, अब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सचिव बनीं।
नीरजा शेखर:सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विशेष सचिव से राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की महानिदेशक बनीं।
चावला की भूमिका:अरुणीश चावला की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब सरकार बजट 2024-25 तैयार करने में जुटी है। उनकी नियुक्ति से राजस्व और वित्तीय नीति निर्माण को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।