राजस्थान में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को जयपुर, अजमेर, पुष्कर, सीकर और पाली में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को 7 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 28 दिसंबर को जयपुर सहित 23 जिलों में बरसात की संभावना जताई गई है।
मौसम का प्रभाव:शीतलहर के दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा।28 दिसंबर के बाद प्रदेश में कोहरे का प्रभाव रहेगा।उत्तरी हवाओं के चलते शीतलहर तेज होगी।
गुरुवार का हाल:जयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर और कोटा सहित कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया।विजिबिलिटी 30 से 50 मीटर तक रही।मौसम विभाग ने बताया कि यह स्थिति अगले दो-तीन दिन तक बनी रहेगी।
अलर्ट के तहत जिले:ऑरेंज अलर्ट (27 दिसंबर): जयपुर, अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनू, दौसा और अजमेर।येलो अलर्ट (27 दिसंबर): उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर सहित 22 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना।
मौसम विभाग की सलाह:किसान अपनी फसलों को ओलावृष्टि और भारी बारिश से बचाने के लिए सतर्क रहें।आमजन को सर्दी और कोहरे के चलते सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी गई है।बारिश के दौरान बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
28 दिसंबर के बाद का पूर्वानुमान:बारिश के थमने के बाद प्रदेश में तेज कोहरा छाने की संभावना है।उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट आएगी।