Friday, 27 December 2024

जय श्री श्याम: श्याम परिवार महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन आचार्य के सानिध्य में नवमी पदयात्रा का आयोजन


जय श्री श्याम: श्याम परिवार महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन आचार्य के सानिध्य में नवमी पदयात्रा का आयोजन

श्याम परिवार महासंघ की नवमी पदयात्रा का आयोजन रिंग्स से खाटू धाम तक किया गया। इस यात्रा का संचालन महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन आचार्य के सानिध्य में हुआ।

पदयात्रा में भाग लेने वाले अतिथि:गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम,चोमू के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा,गिरिराज जी के विधायक मेघ श्याम,रामगढ़ के विधायक सुखवंत सिंह,किशनगढ़ के विधायक दीपचंद खेरिया अन्य गणमान्य जैसे जी आहूजा, इश भारद्वाज, शिव सिंह भोट (भरतपुर) आदि ने भी भाग लिया।

पदयात्रा का आयोजन:यात्रा में फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, नगीना, जुरेहरा, पहाड़ी, रामगढ़, बड़ौदा, भरतपुर, मुंडावर, सोडावास समेत अन्य क्षेत्रों से श्याम भक्तों ने भाग लिया। भक्तजन डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ बाबा श्याम की जयकारा लगाते हुए खाटू धाम की ओर अग्रसर हुए। यात्रा में श्याम परिवार के प्रमुख सदस्य मनोज तायल, प्रहलाद महेश्वरी, विकास खंडेलवाल, चेतन ओझा, निरंजन खंडेलवाल और अन्य ने भाग लिया।

भक्तों में उत्साह और उल्लास:यात्रा में ब्रज और मेवात क्षेत्र के सैकड़ों श्याम प्रेमी शामिल हुए।सभी भक्त हरिनाम संकीर्तन करते हुए बाबा श्याम की भक्ति में लीन रहे।पदयात्रा के दौरान धार्मिक माहौल और भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

खाटू धाम पहुंचकर विशेष पूजा:पदयात्रा का समापन खाटू धाम में हुआ, जहां बाबा श्याम के समक्ष विशेष पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया।भक्तों ने बाबा श्याम से आशीर्वाद लिया और सामूहिक आरती की।


    Previous
    Next

    Related Posts