Thursday, 26 December 2024

भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में सांताक्लॉज के साथ झूमे बाल कैंसर रोगी, खुशियों से सराबोर हुआ क्रिसमस


भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में सांताक्लॉज के साथ झूमे बाल कैंसर रोगी, खुशियों से सराबोर हुआ क्रिसमस

जयपुर भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में बुधवार को बाल कैंसर रोगियों के लिए क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। लाल ड्रेस पहने सांताक्लॉज जब बच्चों के बीच पहुंचे, तो उनकी मुस्कान और उत्साह ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।

मनोरंजन और उत्सव का माहौल: कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) और ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं। सांताक्लॉज ने बच्चों को उपहार और चॉकलेट बांटे। बच्चों के साथ डांस और खेलों ने उन्हें उनके दर्द और तकलीफों से कुछ पल के लिए दूर कर दिया। बाल रोगियों ने डांस, कविता, और गानों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।

मुख्य अतिथि कैंसर केयर संरक्षिका और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत ने कहा कि ये बच्चे फाइटर हैं। हमें इनसे सीखना चाहिए कि जीवन में हर हाल में खुश कैसे रहना है। "सुनीता गहलोत की संगीतमय प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया।

चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिला कोठारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।

ड्रीम्ज़ फाउंडेशन की पहल:ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत अस्पताल में भर्ती 1 से 18 साल की आयु के 4500 से अधिक बाल कैंसर रोगियों की ख्वाहिशें पूरी की जा चुकी हैं।फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष शिल्पा कोठारी ने बताया कि इन बच्चों को खुश करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है।

चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिला कोठारी का संदेश: अनिला कोठारी ने कहा, "क्रिसमस के दिन सांताक्लॉज का इंतजार सभी बच्चों को रहता है। उनके चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।"

कार्यक्रम में कैंसर केयर और ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के सदस्य, चिकित्सालय के कर्मचारी, और बाल कैंसर रोगियों के परिवारजन उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts