Thursday, 26 December 2024

पत्नी की खातिर समय से पहले रिटायरमेंट लेने वाले अधिकारी की खुशियों पर मातम, फेयरवेल में ही पत्नी का निधन


पत्नी की खातिर समय से पहले रिटायरमेंट लेने वाले अधिकारी की खुशियों पर मातम, फेयरवेल में ही पत्नी का निधन

राजस्थान के कोटा में एक सरकारी अधिकारी ने अपनी बीमार पत्नी के साथ समय बिताने के लिए तीन साल पहले रिटायरमेंट लेने का फैसला किया। लेकिन उनके जीवन में कुछ और ही लिखा था।

फेयरवेल पार्टी में हुआ हादसा

सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में मैनेजर देवेंद्र संदल ने अपनी पत्नी टीना, जो हार्ट पेशेंट थीं, की देखभाल के लिए समय से पहले रिटायरमेंट लिया। उनके सम्मान में कार्यालय में एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल हुईं।

पार्टी के दौरान टीना ने अपने पति से कहा, "मुझे चक्कर आ रहे हैं।" उनके पति ने उन्हें कुर्सी पर आराम से बैठाया और पीठ सहलाई। तभी टीना अचानक लड़खड़ाईं और टेबल पर गिर पड़ीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार और सहकर्मियों में शोक

इस हादसे ने न केवल देवेंद्र संदल बल्कि पार्टी में मौजूद सभी लोगों को स्तब्ध कर दिया। खुशियों से भरा माहौल पल भर में मातम में बदल गया। देवेंद्र ने अपनी पत्नी के साथ जीवन के अंतिम समय को बेहतर बनाने के लिए जो फैसला किया था, वह उनके जीवन का सबसे बड़ा दुख बन गया।

    Previous
    Next

    Related Posts