अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनगर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और कई अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बुधवार को 100 वीं जयंती पर देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। दिल्ली स्थित उनकी समाधि सदैव अटल पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और कई अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
अटल बिहारी वाजपेयी: एक दृष्टि; जन्म: 25 दिसंबर 1924, ग्वालियर, मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री कार्यकाल: तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे।निधन: 16 अगस्त 2018, 93 वर्ष की उम्र में। सम्मान: 27 मार्च 2015 को भारत रत्न से नवाजा गया।
पीएम मोदी ने किया सुशासन दिवस का आह्वान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए एक लेख लिखा। उन्होंने कहा, "25 दिसंबर भारतीय राजनीति और जनमानस के लिए सुशासन का अटल दिवस है।"
पीएम मोदी ने वाजपेयी की राजनीतिक नीतियों और सिद्धांतों को रेखांकित करते हुए लिखा:
1996 में इस्तीफा: अटल जी ने खरीद-फरोख्त की राजनीति के बजाय इस्तीफा देना पसंद किया।
1999 की हार: उनकी सरकार केवल 1 वोट से गिर गई, लेकिन उन्होंने डर्टी पॉलिटिक्स से दूर रहकर आदर्श स्थापित किया।
नेतृत्व: वाजपेयी एक स्टेट्समैन की तरह खड़े रहे और हमेशा देशवासियों को प्रेरित किया।
सदैव अटल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम:दिल्ली स्थित सदैव अटल समाधि पर नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। अटल बिहारी वाजपेयी के विचार, नेतृत्व और राजनीतिक मूल्यों को याद करते हुए कार्यक्रम में उनके योगदान को सम्मानित किया गया।