भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम से लौटते समय ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की कार तालाब में गिरने से उनकी मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा शनिवार रात उदयपुर से 115 किमी दूर मांडवा थाना क्षेत्र के सुलाव तालाब के पास हुआ।
कैसे हुआ हादसा ? समय और स्थान: शनिवार रात 9:00 बजे, सुलाव तालाब, मांडवा थाना क्षेत्र।
घटना: VDO वाला राम मीणा (40) अपनी कार में घर लौट रहे थे।कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी।कार में उनके साथ एक अन्य युवक भी था, जो हादसे के बाद तुरंत भाग गया।
तालाब में पलटी हुई मिली कार: ग्रामीणों ने कार के तालाब में गिरने की आवाज सुनी।घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने जेसीबी बुलाकर कार को सीधा किया।कार में फंसे VDO को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मांडवा थाना अधिकारी राजीव शर्मा ने बतायाहादसे की सूचना महाडी सरपंच ने रात 9:15 बजे दी।कार में सवार VDO वाला राम मीणा की डूबने से मौत हो गई। मृतक सराड़ा क्षेत्र, सलूंबर जिले का निवासी था।
तालाब किनारे नहीं थी रेलिंग: हादसे के बारे में बताया गया कि तालाब के किनारे कोई सुरक्षा रेलिंग नहीं थी, जिससे वाहन सीधे तालाब में गिर गया।
पुलिस की जांच जारी: पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।कार में सवार दूसरे युवक की पहचान की जा रही है।
परिवार और ग्रामीणों में शोक: VDO वाला राम मीणा की मौत से उनके परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है।ग्रामीणों ने तालाब किनारे रेलिंग लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।