मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को उदयपुर के ग्राउंड में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के लिए कई योजनाओं और पहल का शुभारंभ किया गया। राजसखी (सरस) राष्ट्रीय मेला 2024 का वर्चुअल शुभारंभ: लखपति दीदी सम्मान:स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सम्मानित किया गया। महिला निधि बैंक: स्वयं सहायता समूहों को आजीविका संवर्द्धन के लिए ऋण प्रदान किया।राजसखी पोर्टल का शुभारंभ। नमो ड्रोन दीदी सम्मान और इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण:मुख्यमंत्री ने महिलाओं को इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम और ड्रोन प्रशिक्षण देने की जानकारी ली। सीएम सुरक्षा कमांड सेंटर और पैनिक बटन योजना का शुभारंभ:महिलाओं की सुरक्षा के लिए आपातकालीन पुलिस सहायता और महिला हेल्पलाइन ऐप लॉन्च की। अमृत आहार योजना का शुभारंभ:महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने के लिए यह योजना शुरू की गई।मुख्यमंत्री द्वारा की गई मुख्य घोषणाएं: निशुल्क स्कूटी वितरण:मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए छात्राओं को निशुल्क स्कूटी प्रदान की।शिक्षा विभाग की लाभार्थी बालिकाओं के साथ फोटो खिंचवाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मेला का आयोजन।