उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शुक्रवार देर रात नेशनल हाइवे-48 पर दूदू के पास उनके काफिले में एक तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
घटना का विवरण:डॉ. बैरवा देर रात चित्तौड़गढ़ से जयपुर लौट रहे थे।दूदू के पास एक शराबी ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में ट्रक चलाते हुए काफिले में प्रवेश कर लिया।ट्रक कुछ दूरी तक लहराते हुए चलता रहा, जिससे काफिले को सड़क किनारे रुकना पड़ा।डिप्टी सीएम ने तत्काल गाड़ियों को रुकवाया और सुरक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई।
डिप्टी सीएम का निर्देश:डॉ. बैरवा ने घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों से कहा:"हाइवे पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।"
चालक गिरफ्तार, ट्रक जब्त:मौजमाबाद थाना पुलिस ने ट्रक चालक प्रहलाद सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।ट्रक को जब्त कर लिया गया है।आरोपी हरसौली थाना किशनगढ़ रेनवाल का निवासी है।
सुरक्षा पर सवाल:यह घटना उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक को दर्शाती है।हाईवे पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। डॉ. बैरवा ने अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधन में सुधार करने के निर्देश दिए।
हादसा टला, लेकिन चिंता बरकरार:घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह घटना हाइवे पर शराबी चालकों की वजह से बढ़ रहे खतरों की ओर ध्यान आकर्षित करती है।