उनियारा SDM को थप्पड़ मारने और राजकार्य में बाधा डालने के आरोपी नरेश मीणा की जमानत याचिका शुक्रवार को उनियारा ACJM कोर्ट ने खारिज कर दी। जज सुरभि सिंह ने इस मामले में फैसला सुनाया। नरेश मीणा वर्तमान में समरावता जेल में बंद हैं।
देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा पर उपचुनाव के दौरान चार गंभीर मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें शामिल हैं:
SDM को थप्पड़ मारने का मामला: मालपुरा SDM अमित चौधरी ने नगर फोर्ट थाने में 13 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि नरेश मीणा ने उनके साथ मारपीट की।
राजकार्य में बाधा डालना।आगजनी और पुलिस हिरासत से भागने का मामला।
जमानत याचिका का विवरण:जमानत याचिका: 7 दिसंबर को दायर।सुनवाई: गुरुवार को हुई।फैसला: सुरक्षित रखा गया और शुक्रवार को सुनाया गया।
अभियोजन का पक्ष:अभियोजन अधिकारी (APP) ने अदालत को बताया कि आरोपी पर गंभीर आरोप हैं, और उसे जमानत दिए जाने से राजकार्य में बाधा डालने जैसे मामलों को बढ़ावा मिल सकता है।
कोर्ट का निर्णय:कोर्ट ने अभियोजन के तर्कों को स्वीकार करते हुए नरेश मीणा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। यह याचिका धारा 166 (सरकारी कर्मचारी के प्रति आपराधिक कृत्य) के तहत खारिज की गई।
मामले की वर्तमान स्थिति: नरेश मीणा फिलहाल जेल में रहेंगे, और उनके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच और सुनवाई जारी रहेगी।