Saturday, 14 December 2024

बीकानेर बार एसोसिएशन चुनाव: विवेक शर्मा ने 27 वोटों से जीत हासिल कर दूसरी बार बने अध्यक्ष


बीकानेर बार एसोसिएशन चुनाव: विवेक शर्मा ने 27 वोटों से जीत हासिल कर दूसरी बार बने अध्यक्ष

बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में विवेक शर्मा ने 27 वोटों के अंतर से लक्ष्मीनारायण रंगा को हराकर जीत हासिल की। विवेक शर्मा को 634 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रंगा को 607 वोट मिले।

चुनाव परिणाम: विवेक शर्मा: 634 वोट (विजेता),लक्ष्मीनारायण रंगा: 607 वोट (दूसरे स्थान पर),जितेंद्र सिंह शेखावत: 272 वोट,वेणुराज गोपाल पुरोहित: 220 वोट,बजरंग छीपा: 106 वोट,पूनमचंद: 12 वोट,मुबारक अली: 4 वोट

मतदान प्रक्रिया और भागीदारी:बीकानेर बार एसोसिएशन के कुल 2,073 मतदाताओं में से 1,859 वकीलों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।चुनाव के परिणाम रात करीब 8 बजे घोषित किए गए।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने विजेता विवेक शर्मा और उनके सहयोगी कुलदीप शर्मा को कंधों पर उठा लिया। बीकानेर कोर्ट परिसर में भारी संख्या में वकील और समर्थक जश्न मना रहे थे।

इस बार अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में थे, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक हो गया। हर उम्मीदवार ने अपने स्तर पर जीत हासिल करने के लिए पूरी मेहनत की।

विवेक शर्मा ने अपनी जीत पर कहा कि वह बार एसोसिएशन के वरिष्ठ और युवा वकीलों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बार एसोसिएशन की बेहतरी और वकीलों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्धता जताई।

    Previous
    Next

    Related Posts