Saturday, 14 December 2024

वरुण धवन जयपुर में 'बेबी जॉन' के प्रमोशन पर बोले: 'अल्लू अर्जुन को दोष देना सही नहीं, हादसे के लिए सिस्टम भी जिम्मेदार'


वरुण धवन जयपुर में 'बेबी जॉन' के प्रमोशन पर बोले: 'अल्लू अर्जुन को दोष देना सही नहीं, हादसे के लिए सिस्टम भी जिम्मेदार'

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी नई फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म के साथ-साथ पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन का समर्थन करते हुए हालिया घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

अल्लू अर्जुन को लेकर क्या बोले वरुण धवन?

वरुण धवन ने कहा,
"घटना के लिए केवल एक्टर को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन भी जरूरी है। हर चीज का जिम्मा एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता। यह हादसा बहुत दर्दनाक है, और मैं पीड़ितों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। लेकिन यह सही नहीं है कि हम केवल एक इंसान को दोष दें।"

'बेबी जॉन' और पिता बनने के अनुभव साझा किए

वरुण धवन ने अपनी बेटी और फिल्म से जुड़े अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा,
"मैं एक बेटी का पिता हूं, और उसके जन्म के बाद मेरे जीवन में कई बदलाव आए हैं। अब मैं महिला सुरक्षा और सम्मान जैसे मुद्दों पर ज्यादा गंभीर हो गया हूं। मेरी नई फिल्म 'बेबी जॉन' में भी मैं एक बेटी के पिता की भूमिका निभा रहा हूं। इस किरदार ने मेरे इमोशंस को और बेहतर तरीके से व्यक्त करने का मौका दिया।"

फिल्म 'बेबी जॉन' पर चर्चा

'बेबी जॉन' 2016 की सुपरहिट तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है। इसका निर्देशन तमिल के प्रसिद्ध निर्देशक कलिस ने किया है।
फिल्म में वरुण धवन के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, और राजपाल यादव अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

जयपुर में प्रमोशन कार्यक्रम

वरुण धवन ने जयपुर के ज्वेल ऑफ इंडिया स्थित सिनेपोलिस में अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। यहां उन्होंने फिल्म और अन्य मुद्दों पर खुलकर चर्चा की।

उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में कहा,
"फिल्म 'बेबी जॉन' मेरे लिए बेहद खास है। यह एक पिता और बेटी के रिश्ते की कहानी है, जिसमें इमोशंस और एक्शन का बेहतरीन संतुलन है।"

वरुण का जयपुर से जुड़ाव

वरुण धवन ने जयपुर के लोगों और यहां की संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा,
"जयपुर हमेशा से मेरे दिल के करीब रहा है। यहां की ऊर्जा और लोगों का प्यार मुझे हर बार प्रभावित करता है।"

    Previous
    Next

    Related Posts