Saturday, 14 December 2024

राजस्थान की 230 बार एसोसिएशनों में शुक्रवार को एक साथ चुनाव, हाईकोर्ट और दी बार एसोसिएशन जयपुर में भी वोटिंग


राजस्थान की 230 बार एसोसिएशनों में शुक्रवार को एक साथ चुनाव, हाईकोर्ट और दी बार एसोसिएशन जयपुर में भी वोटिंग

राजस्थान में शुक्रवार को 230 पंजीकृत एडवोकेट बार एसोसिएशनों में 2024-25 के वार्षिक चुनाव एक साथ होंगे। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के वन बार, वन वोट नियम के तहत सभी बार एसोसिएशनों में एक साथ वोटिंग की जाएगी। पिछले साल से यह परंपरा शुरू हुई है कि दिसंबर के दूसरे शुक्रवार को वोटिंग और अगले दिन काउंटिंग होती है। हालांकि, कुछ एसोसिएशन के संविधान के अनुसार उनके चुनाव दो साल में होते हैं, इसलिए वे इस प्रक्रिया से बाहर हैं।

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर: 5,716 मतदाता वोटिंग करेंगे। अध्यक्ष, महासचिव सहित 17 पदों के लिए कुल 58 प्रत्याशी मैदान में हैं।अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों राजेश महर्षि, महेंद्र शांडिल्य, संगीता शर्मा, इंद्रेश शर्मा, और राजीव सोगरवाल के बीच मुकाबला है।मतदान के लिए 55 बूथ बनाए गए हैं।सुरक्षा के लिए 70 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

दी बार एसोसिएशन जयपुर: देश की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन मानी जाने वाली दी बार एसोसिएशन जयपुर में 4,880 मतदाता वोट डालेंगे।अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं: संदीप लुहाड़िया,सोमेश चंद्र शर्मा,राजेश चौधरी,सुरेंद्र सिंह राजावत,रजनीश गौड़,प्रमोद कुमार शर्मा

दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (कलक्ट्री):1,831 मतदाता वोटिंग करेंगे।

जमवारामगढ़ बार के चुनाव पर रोक: हाईकोर्ट ने जमवारामगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव परिणामों पर रोक लगा दी है।अध्यक्ष रमा शंकर ने याचिका दायर कर कहा कि एसोसिएशन के संविधान के अनुसार चुनाव दो साल में होने चाहिए।पिछला चुनाव दिसंबर 2023 में हुआ था, इसलिए अगला चुनाव दिसंबर 2025 में होना चाहिए।कुछ वकीलों ने 13 दिसंबर को चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया।

मतदान प्रक्रिया और व्यवस्था:सभी बार एसोसिएशनों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।मतदाताओं को परेशानी से बचाने के लिए लिंक के जरिए पर्चियां जारी की गई हैं।काउंटिंग शनिवार को होगी।

राजस्थान में एक साथ हो रहे बार एसोसिएशन चुनाव न केवल वकीलों की भागीदारी को दर्शाते हैं, बल्कि यह प्रणाली बार संगठनों के लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हाईकोर्ट बार और दी बार एसोसिएशन जयपुर में प्रत्याशियों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।

Previous
Next

Related Posts