विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिवस के अवसर पर अलवर में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह,कांग्रेस के सचेतक विधायक रफीक खान, विधायक अमीन कागजी ने अलवर पहुंचकर उन्हें केक खिलाया और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का संदेश: गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।
नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा: इस कार्यक्रम में कांग्रेस के अनेक नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए और नेता प्रतिपक्ष को शुभकामनाएं दीं।
टीकाराम जूली का धन्यवाद: जूली ने इस मौके पर सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी के साथियों के सहयोग से वे प्रदेश की जनता के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।