Thursday, 28 November 2024

कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी मीणा की तबीयत बिगड़ी, एसएमएस अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती


कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी मीणा की तबीयत बिगड़ी, एसएमएस अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती

कृषि एवं पंचायती राज मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा की मंगलवार रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल लाया गया। पेट दर्द, उल्टी, जलन और एसिडिटी की शिकायत के बाद उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई और मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया।

एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा को रात में पेट में तेज दर्द और उल्टी की समस्या हुई। उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जनरल मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. सीएल नवल की यूनिट में भर्ती किया गया।

डॉक्टरों ने कहा कि कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा पहले से ही इलाज करा रहे थे। उनकी स्थिति अब थोड़ी स्थिर है। आज उनके विभिन्न जांच और इंवेस्टिगेशन किए जाएंगे।

तबीयत बिगड़ने पर कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा के परिजन और स्टाफ तुरंत सक्रिय हुए और उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

डॉक्टरों के अनुसार कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा पहले भी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ चुके हैं और उनके लिए पहले से ही नियमित चिकित्सा चल रही थी।

Previous
Next

Related Posts