टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में राजपूत महासभा गुरुग्राम (हरियाणा) के अध्यक्ष तिलकराज सिंह की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-52 पर सिरोही गांव के पास हुआ।
देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि वजीरपुर (गुरुग्राम) निवासी तिलकराज चौहान (62) अपनी पत्नी यशोदा चौहान के साथ झालावाड़ में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस गुरुग्राम लौट रहे थे। रास्ते में उनकी मर्सिडीज कार के आगे बजरी से भरा ट्रेलर चल रहा था।ओवरटेक की कोशिश के दौरान अचानक सड़क पर गाय आ गई।ट्रेलर चालक ने ट्रक को दाईं ओर दबाने की कोशिश की, जिससे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और वह मर्सिडीज कार पर पलट गया।ट्रेलर में भरी बजरी कार के ऊपर गिरने से तिलकराज की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दंपती को कार से बाहर निकाला। तिलकराज के शव को देवली अस्पताल की मोर्च्युरी में रखा गया। उनकी पत्नी यशोदा चौहान सदमे में थीं और परिजनों की जानकारी देने में असमर्थ रहीं।अस्पताल ले जाते समय यशोदा को लगा कि उनके पति बेहोश हैं। अस्पताल में जब स्ट्रेचर पर शव को ले जाया जा रहा था, तब वे पूछ रही थीं, "इन्हें कहां लेकर जा रहे हो?" बाद में थोड़ी शांत होने पर उन्होंने परिजनों को घटना की सूचना दी।
हादसे में ट्रेलर का चालक हरिराम निवासी बरौनी भी घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाईवे पर बड़े वाहनों के कारण सड़क हादसे आम होते जा रहे हैं। इस हादसे में ओवरलोडेड ट्रेलर और सड़क पर गाय जैसे कारक हादसे का मुख्य कारण बने।