राजस्थान यूनिवर्सिटी में 21 नवंबर को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जले ग्रेड थर्ड टीचर ऋतिक मल्होत्रा की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। ऋतिक का सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
ऋतिक मल्होत्रा जयपुर जिले के बस्सी के बड़वा गांव का रहने वाला था और राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट का पूर्व छात्र था। गुरुवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में वह पेट्रोल से जल गया था। हादसे के दौरान मौजूद स्टूडेंट्स ने उसे जलते हुए देखा और तुरंत बचाने की कोशिश की।
ऋतिक 22 नवंबर को ग्रेड थर्ड पीटीआई के पद पर अपनी जॉइनिंग करने वाला था। यह हादसा न केवल उसके परिवार बल्कि यूनिवर्सिटी के छात्रों और स्टाफ के लिए भी गहरा आघात है।
गुरुवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में यह घटना हुई, जहां ऋतिक पेट्रोल से जल गया था। घटना के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चला है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।