धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे गिर्राज सिंह मलिंगा को शुक्रवार को धौलपुर जेल से भरतपुर केंद्रीय कारागार शिफ्ट कर दिया गया। यह कदम सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया। इससे पहले बुधवार को मलिंगा ने बाड़ी डिस्कॉम कार्यालय पर सहायक अभियंता (AEN) हर्षाधिपति वाल्मिकी से मारपीट के मामले में एससी-एसटी कोर्ट में सरेंडर किया था।
धौलपुर से भरतपुर स्थानांतरण के दौरान मलिंगा को कड़ी सुरक्षा में जेल से रवाना किया गया। सुरक्षा कारणों से धौलपुर जेल में उन्हें रखने का निर्णय बदलते हुए भरतपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया।
मलिंगा पर आरोप है कि उन्होंने बाड़ी डिस्कॉम कार्यालय पर सहायक अभियंता हर्षाधिपति वाल्मिकी के साथ मारपीट की थी। इस मामले में उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से यह मामला चर्चा में है, और उनके सरेंडर के बाद सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
गिर्राज सिंह मलिंगा धौलपुर जिले के एक वरिष्ठ राजनेता हैं और बाड़ी विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। उनके खिलाफ दर्ज मामला और सरेंडर ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है।