Thursday, 21 November 2024

मुख्यमंत्री शर्मा ने मंत्रिमंडल के साथ देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', फिल्म को किया टैक्स फ्री


मुख्यमंत्री शर्मा ने मंत्रिमंडल के साथ देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', फिल्म को किया टैक्स फ्री

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों और अधिकारियों के साथ गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। फिल्म का विशेष शो जवाहर सर्किल स्थित मिराज सिनेमा में आयोजित किया गया, जहां डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और कई अन्य मंत्री भी उपस्थित थे।
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि गोधरा कांड की उस घटना को लेकर झूठ परोसा गया था, लेकिन इस फिल्म ने सच्चाई को उजागर किया है। मैं अपने साथियों के साथ यह फिल्म देखने आया हूं।
इस स्पेशल शो में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा,ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई, सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री मंजू बाघमार सहित कई विधायक और अधिकारी शामिल हुए। सभी ने फिल्म की तारीफ की और इसे ऐतिहासिक घटनाओं को सही परिप्रेक्ष्य में पेश करने वाला बताया।
राजस्थान सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी दी थी। इसके बाद वित्त विभाग ने तुरंत आदेश जारी किए।

Previous
Next

Related Posts