Friday, 22 November 2024

सिरोही के सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार निलंबित, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश


सिरोही के सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार निलंबित, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

राजस्थान सरकार ने सिरोही जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है। संयुक्त शासन सचिव द्वारा जारी आदेश में यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, निलंबन के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है।

डॉ. राजेश कुमार सिरोही जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन के लिए जिम्मेदार थे। उनके नेतृत्व में जिले ने स्वास्थ्य सेवाओं में कई उपलब्धियां हासिल की थीं। हालांकि, हाल ही में प्रशासनिक फेरबदल के दौरान उन्हें एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया गया था।

राज्य सरकार द्वारा निलंबन के कारणों की जांच की जाएगी। डॉ. राजेश कुमार के स्थान पर नए अधिकारी की नियुक्ति तक, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी करेंगे।

Previous
Next

Related Posts