मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने देवनानी को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित 67 वें राष्ट्रमंडलीय संसदीय संघ (सीपीए) के सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने और चार देशों की सफल यात्रा पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने देवनानी को पारंपरिक दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया और उनकी सफलता की सराहना की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने मुख्यमंत्री शर्मा को ‘भारत विभाजन का दंश’ पुस्तक भेंट की। देवनानी ने इस यात्रा के दौरान हुए अनुभवों और राजस्थान की संसद प्रणाली को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के अवसर पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि राजस्थान के नेता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मंचों पर राजस्थान की उपस्थिति राज्य की राजनीति और संसदीय प्रणाली की ताकत को प्रदर्शित करती है।