Sunday, 24 November 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर देने के निर्देश


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर देने के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने प्रदेश में आधारभूत ढांचे के विकास को प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और प्रगतिरत परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री के निर्देश:

  1. सड़क निर्माण में गुणवत्ता:

    • सड़क निर्माण कार्यों की नियमित जांच की जाए।

    • गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

  2. बजट घोषणाओं का समयबद्ध निस्तारण:

    • वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं के तहत सड़क निर्माण और अन्य परियोजनाओं को समय से पूरा करें।

    • डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया तेज की जाए।

  3. राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे:

    • राष्ट्रीय राजमार्गों और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजनाओं की प्रगति पर जोर दिया।

    • आगामी परियोजनाओं की डीपीआर जल्द तैयार करने के निर्देश।

  4. पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण:

    • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रही परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करें।

    • राज्य राजमार्ग, मुख्य जिला सड़कों और ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया तेज की जाए।

बैठक में शामिल अधिकारी:
इस समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts