Tuesday, 28 January 2025

जोधपुर अनिता हत्याकांड: सरकार ने परिजनों की मांगें मानी, धरना समाप्त, 51 लाख की सहायता,सीबीआई जांच का आश्वासन,संविदा पर नौकरी


जोधपुर अनिता हत्याकांड: सरकार ने परिजनों की मांगें मानी, धरना समाप्त, 51 लाख की सहायता,सीबीआई जांच का आश्वासन,संविदा पर नौकरी

जोधपुर के बहुचर्चित अनिता हत्याकांड में राजस्थान सरकार ने पीड़ित परिवार की अधिकांश मांगों को मान लिया है। ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने कुड़ी भगतासनी के तेजा मंदिर में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी कि सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है।

आर्थिक सहायता: पीड़ित परिवार को 51 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। संविदा नौकरी: परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी प्रदान की जाएगी। प्रशासनिक कार्रवाई: मामले में डीसीपी और थानाधिकारी को हटाने का निर्णय लिया गया है।

यह निर्णय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल के हस्तक्षेप के बाद लिया गया। बेनीवाल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की थी। सरकार की घोषणा के बाद पीड़ित परिवार ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया।

मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन ने स्वीकार किया कि उसने 27 अक्टूबर की रात अनिता को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया। उसने अनिता के मंगलसूत्र और तीन अंगूठियां लूटने के बाद, घर में रखे हथौड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसने अनिता के शव के छह टुकड़े धारदार चाकू से किए और उन्हें मकान के बाहर गाड़ दिया।

आरोपी 29 अक्टूबर को अहमदाबाद भाग गया और फिर मुंबई पहुंचा। 31 अक्टूबर को वह जोधपुर लौटा और उसी दिन वापस मुंबई चला गया। पुलिस ने अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया और जांच जारी है।

तेजा मंदिर में आयोजित इस प्रेसवार्ता में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, जाट समाज के पदाधिकारी, और अनिता के परिजन मौजूद थे। बेनीवाल ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से परिवार को न्याय मिलेगा।

Previous
Next

Related Posts