देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना के बाद प्रदेशभर में आरएएस अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध में आरएएस एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल शुरू की है, जो शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी और महासचिव नीतू राजेश्वर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने राजस्थान में एम्पलॉई प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की, ताकि ड्यूटी के दौरान अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
गौरतलब है कि 2023 में राजस्थान विधानसभा ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित किया था, जो वकीलों की सुरक्षा के लिए था। अब आरएएस अधिकारी चाहते हैं कि इसी तर्ज पर कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाया जाए।
इस बीच नरेश मीणा के समर्थक उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं, जिससे तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।