Saturday, 14 December 2024

जयपुर में रिलीज हुआ बॉलीवुड सॉन्ग 'तनहाइयां', आफताब शिवदासानी और कविता त्रिपाठी ने किया प्रमोशन


जयपुर में रिलीज हुआ बॉलीवुड सॉन्ग 'तनहाइयां', आफताब शिवदासानी और कविता त्रिपाठी ने किया प्रमोशन

बॉलीवुड में नई कहानियों और सुरों के साथ प्रेम की गहराई बयां करता सॉन्ग 'तनहाइयां' जयपुर में लॉन्च किया गया। इस सॉन्ग के प्रमोशन के लिए मुख्य कलाकार आफताब शिवदासानी और कविता त्रिपाठी के साथ निर्देशक अमन प्रजापत और निर्माता सौरभ प्रजापत भी जयपुर पहुंचे। जगतपुरा स्थित ओपेश सिंह बिल्डिंग में स्टारकास्ट ने मीडिया से मुलाकात की और इस गीत की खासियतों पर चर्चा की।

आफताब शिवदासानी ने बताया कि 'तनहाइयां' प्रेम की गहराई और भावनात्मक उलझनों को बहुत ही संवेदनशील तरीके से दर्शाता है। इस गाने में उन्होंने और कविता त्रिपाठी ने अपने किरदारों के माध्यम से गहरे भावों को पेश किया है, जो दर्शकों को छूने में सक्षम है।

सॉन्ग के निर्देशक अमन प्रजापत ने इसे अपने दिल के करीब बताते हुए कहा कि इस गीत को उन्होंने सादगी और संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया है। निर्माता सौरभ प्रजापत ने बताया कि इस गाने में नए तकनीकी और कलात्मक प्रयोग किए गए हैं, जिससे दर्शकों को एक अलग अनुभव मिलेगा। कार्यक्रम में ओपेश ग्रुप की सीईओ मेघा नाथ और ओपेश सिंह भी मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts