Wednesday, 13 November 2024

रामगढ़ में कांग्रेस की रैली में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा, सचिन पायलट ने भाजपा पर साधा निशाना


रामगढ़ में कांग्रेस की रैली में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा, सचिन पायलट ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस के रामगढ़ से प्रत्याशी आर्यन खान के समर्थन में आयोजित रैली में कांग्रेस के बड़े नेता एक मंच पर जुटे। सभा में सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, भरतपुर सांसद संजना जाटव और करौली सांसद भजनलाल जाटव मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई वास्तविक मुद्दे नहीं हैं, इसलिए वे हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, गाय और मंगलसूत्र की बात करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की रिपोर्ट कार्ड में कुछ भी ठोस उपलब्धि नहीं है।

भंवर जितेन्द्र सिंह ने भाजपा की तुलना मदमस्त हाथी से करते हुए कहा कि यह हाथी राजस्थान को रौंदता हुआ आगे बढ़ रहा है, और इसे नियंत्रित करने की जरूरत है। पायलट ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में कई सत्ता केंद्र बन गए हैं, जहां मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और उद्योगपति तक एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश में हैं।

पायलट ने यह भी कहा कि उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री को रामगढ़ दोबारा आना पड़ा है, जबकि उनके नाम पर वोट मिलना चाहिए था। भाजपा के पास डीएपी और खाद जैसी समस्याओं का समाधान नहीं है। उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाते हुए नोटबंदी, किसान कानून और जुमलेबाजी को लेकर आलोचना की।

भंवर जितेन्द्र सिंह ने भाजपा की तुलना मदमस्त हाथी से करते हुए कहा कि यह हाथी राजस्थान को रौंदता हुआ आगे बढ़ रहा है, और इसे नियंत्रित करने की जरूरत है। पायलट ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में कई सत्ता केंद्र बन गए हैं, जहां मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और उद्योगपति तक एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश में हैं।

पायलट ने यह भी कहा कि उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री को रामगढ़ दोबारा आना पड़ा है, जबकि उनके नाम पर वोट मिलना चाहिए था। भाजपा के पास डीएपी और खाद जैसी समस्याओं का समाधान नहीं है। उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाते हुए नोटबंदी, किसान कानून और जुमलेबाजी को लेकर आलोचना की।

Previous
Next

Related Posts