Saturday, 14 December 2024

रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का आह्वान, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बीजेपी पर कटाक्ष


रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का आह्वान, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बीजेपी पर कटाक्ष

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा नेता केवल चुनाव के समय ही जनता के बीच दिखाई देते हैं और चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार और प्रदेश में "सर्कस वाली सरकार" का असल चेहरा अब जनता के सामने आ गया है, जो जनहित के मुद्दों पर लगातार चोट कर रही है। सिंह ने यह बयान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर आर्यन खान के कार्यालय उद्घाटन के दौरान दिया।

उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे केवल मंच से लच्छेदार बातें करते हैं, लेकिन जनहित में कभी भी अमल नहीं करते। उन्होंने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और धर्म एवं जाति के नाम पर विभाजन करने वाली भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने दावा किया कि रामगढ़ में कांग्रेस के जुबेर आर्यन खान की ऐतिहासिक जीत के साथ प्रदेश की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस विजय प्राप्त करेगी।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर घूमने के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए होता है। उन्होंने भाजपा सरकार को "नौटंकी वाली सरकार" करार देते हुए कहा कि पेंशन, बेरोजगारी भत्ता और छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं ठप पड़ी हैं। जूली ने ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना) का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल चुनावी लाभ के लिए इस पर झूठे दावे कर रही है।

टीकाराम जूली ने रामगढ़ की जनता से भयमुक्त होकर कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने का आह्वान किया और कहा कि यह उपचुनाव प्रदेश में बदलाव का संकेत बनेगा।

Previous
Next

Related Posts