Saturday, 23 November 2024

पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार जवानों के साथ मनाई दिवाली, गुजरात के कच्छ में बीएसएफ, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को खिलाई मिठाई


पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार जवानों के साथ मनाई दिवाली, गुजरात के कच्छ में बीएसएफ, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को खिलाई मिठाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी परंपरा को निभाते हुए इस बार भी जवानों के साथ दिवाली मनाई। वे गुजरात के कच्छ पहुंचे, जहां उन्होंने बीएसएफ, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों के बीच दिवाली मनाई और उन्हें मिठाई खिलाई। यह उनका 11वां मौका था जब उन्होंने दिवाली जवानों के साथ बिताई। इन 11 सालों में प्रधानमंत्री सबसे अधिक चार बार जम्मू-कश्मीर में जवानों के बीच दिवाली मना चुके हैं।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती और एकता दिवस पर गुजरात के केवड़िया पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने देश की एकता और अखंडता को लेकर अपने विचार रखे। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कोई कहता है कि ‘एक हैं तो सेफ हैं,’ तो कुछ लोग इसे गलत साबित करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए हमें ऐसी प्रवृत्तियों से सतर्क रहने की जरूरत है।

Previous
Next

Related Posts