ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या की हाल ही में वायरल हो रही एक फैमिली फंक्शन की तस्वीर ने एक बार फिर से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चाएं बढ़ा दी हैं।
फैन पेज के अनुसार, यह फंक्शन ऐश्वर्या के कजिन सागर शेट्टी के जन्मदिन का था, जहां ऐश्वर्या अपनी मां और बेटी आराध्या के साथ नजर आईं। फोटो में ऐश्वर्या और आराध्या के बीच की बॉन्डिंग साफ झलक रही है, लेकिन अभिषेक की अनुपस्थिति ने प्रशंसकों के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिषेक की कमी को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक बार फिर से उनकी शादी के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं।
फोटो के वायरल होते ही फैंस ने ऐश्वर्या की सादगी की प्रशंसा की, वहीं कई प्रशंसकों ने कपल के अलग होने की अफवाहों को सामान्य बताते हुए इसे सिर्फ दिखावे के लिए साथ रहने से बेहतर बताया। एक यूजर ने कहा, "हमें तलाक और नाकाम शादियों को सामान्य समझना चाहिए। खुश रहकर को-पेरेंटिंग करना अधिक बेहतर है।"
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 2007 में शादी की थी, और 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। ऐश्वर्या हाल ही में मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: II' में नजर आई थीं, जबकि अभिषेक की हाल की फिल्म 'घूमर' ने भी प्रशंसा बटोरी।