चूरू पुलिस ने एक फर्जी महिला उप निरीक्षक, अंजू शर्मा, को गिरफ्तार किया है, जो 10 वीं कक्षा में तीन बार फेल हो चुकी है। आरोप है कि अंजू ने खुद को पुलिस थानेदार बताकर लोगों को पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और लाखों रुपये ठगे।
अंजू शर्मा का यह धोखाधड़ी भरा खेल लंबे समय से चल रहा था। अपने आपको महिला उप निरीक्षक बताकर, उसने कई बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर रुपये ऐंठे। अंजू का कहना था कि उसके पुलिस विभाग में ऊँचे पदों पर संपर्क हैं, जिनके जरिए वह लोगों को पुलिस में भर्ती करा सकती है।
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि अंजू ने फर्जीवाड़े के लिए नकली पुलिस पहचान पत्र और वर्दी का भी इस्तेमाल किया। पुलिस के मुताबिक, उसने लोगों से नकली दस्तावेज और झूठे वादों के आधार पर लाखों की ठगी की है।