Monday, 25 November 2024

सांवलिया सेठ को धनतेरस पर 460 किलो लकड़ी और 23 किलो चांदी से बनी पालकी और रथ भेंट


सांवलिया सेठ को धनतेरस पर 460 किलो लकड़ी और 23 किलो चांदी से बनी पालकी और रथ भेंट

गुजरात के दो भक्तों ने सांवलिया सेठ को धनतेरस के पावन अवसर पर विशेष भेंट अर्पित की है। भक्तों ने 460 किलो लकड़ी से बना रथ और 80 किलो लकड़ी की पालकी भेंट की है, जिसमें कुल 23 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है। लकड़ी पर चांदी का वर्क और मीनाकारी वर्क किया गया है, जो इस भेंट की भव्यता को बढ़ाता है। रथ का वजन 380 किलो है और इसमें 8 किलो चांदी लगी है, जबकि 80 किलो वजन की पालकी में 15 किलो चांदी का वर्क है।

दीपावली के बाद देवशयनी एकादशी पर ठाकुर जी के बाल विग्रह को इस पालकी और रथ में नगर भ्रमण पर ले जाया जाएगा। भक्तों का कहना है कि उनका सांवरा सेठ पर अटूट विश्वास है और इसे अर्पित करने के लिए उन्होंने धनतेरस का शुभ दिन चुना।

    Previous
    Next

    Related Posts