गुजरात के दो भक्तों ने सांवलिया सेठ को धनतेरस के पावन अवसर पर विशेष भेंट अर्पित की है। भक्तों ने 460 किलो लकड़ी से बना रथ और 80 किलो लकड़ी की पालकी भेंट की है, जिसमें कुल 23 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है। लकड़ी पर चांदी का वर्क और मीनाकारी वर्क किया गया है, जो इस भेंट की भव्यता को बढ़ाता है। रथ का वजन 380 किलो है और इसमें 8 किलो चांदी लगी है, जबकि 80 किलो वजन की पालकी में 15 किलो चांदी का वर्क है।
दीपावली के बाद देवशयनी एकादशी पर ठाकुर जी के बाल विग्रह को इस पालकी और रथ में नगर भ्रमण पर ले जाया जाएगा। भक्तों का कहना है कि उनका सांवरा सेठ पर अटूट विश्वास है और इसे अर्पित करने के लिए उन्होंने धनतेरस का शुभ दिन चुना।