Monday, 25 November 2024

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 25 हजार के इनामी मादक पदार्थ तस्कर श्रीराम सुथार को पकड़ा, दो करोड़ की संपत्ति पहले ही फ्रीज


चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 25 हजार के इनामी मादक पदार्थ तस्कर श्रीराम सुथार को पकड़ा, दो करोड़ की संपत्ति पहले ही फ्रीज

चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी थाना पुलिस ने चार सालों से फरार ₹25 हजार के इनामी बदमाश श्रीराम उर्फ सरिया सुथार (39) को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीराम पर मादक पदार्थों की तस्करी के 12 प्रकरणों सहित कुल 16 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी दो करोड़ से अधिक की संपत्ति को पहले ही फ्रीज कर रखा है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि श्रीराम सुथार, जो कि बल्दरखा दरखा गांव का निवासी है, वर्ष 2021 से बाड़मेर के बालोतरा से पैरोल पर फरार था। फरारी के दौरान उसने विभिन्न जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी में खुद को शामिल रखा और कुल 21 आपराधिक मामलों में वांछित हो गया। इस पर चित्तौड़गढ़ एसपी ऑफिस ने ₹25 हजार का इनाम घोषित किया था और उसे जिले के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया था।

श्रीराम की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी ग्रामीण शिवप्रकाश टेलर के निर्देशन में एसएचओ जयेश पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम में हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, अनिल, नारायण लाल, मटुल और विजेश शामिल थे। शनिवार को तकनीकी सहायता और सूचना संकलन से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

श्रीराम सुथार की तस्करी से अर्जित संपत्ति में से लगभग दो करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने फ्रीज कर रखा है, ताकि अवैध संपत्ति के इस जाल को कमजोर किया जा सके। आरोपी के खिलाफ हरियाणा के हिसार और रोहतक तथा राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, चुरू, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में भी मामले दर्ज हैं।

Previous
Next

Related Posts