Saturday, 14 December 2024

पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने सुरक्षा की लगाई गुहार, घर में लगातार घुसपैठ की घटनाओं से चिंतित


पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने सुरक्षा की लगाई गुहार, घर में लगातार घुसपैठ की घटनाओं से चिंतित

पूर्व कैबिनेट मंत्री और गहलोत सरकार में मंत्री रही शकुंतला रावत ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि पिछले 25 दिनों में तीसरी बार उनके घर में अज्ञात बदमाशों ने घुसपैठ की कोशिश की है।

शकुंतला रावत ने बताया कि बदमाशों ने उनके घर और ससुराल दोनों जगहों पर घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई सामान नहीं चुराया। इससे शक होता है कि बदमाश उनकी रेकी कर रहे हैं और किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं। उन्होंने इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि उन्होंने शिवाजी पार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और एसपी, आईजी, और डीजी से भी मुलाकात की है।

रावत ने यह भी बताया कि 25 दिन पहले उनके गांव के मकान पर बदमाश पहुंचे थे और फिर दो दिन बाद अलवर शहर स्थित उनके निवास पर बदमाशों ने ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया, लेकिन कोई चोरी नहीं की। इस घटना से उनका परिवार डर और चिंता में है, और उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है।

Previous
Next

Related Posts