प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को जयपुर के चाकसू के पास दादिया बड़ी जनसभा के साथ राज्य में होने वाले 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे। यह जनसभा जयपुर के चाकसू के पास दादिया में आयोजित होगी, जिसमें दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
इस जनसभा के जरिए पीएम मोदी उपचुनाव वाली सभी सात सीटों पर फोकस करेंगे। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) और पार्वती-कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना (पीकेसी) का शिलान्यास भी कर सकते हैं। इस महत्वपूर्ण परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों को पीने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा, जिसमें दौसा और देवली-उनियारा जैसी उपचुनाव वाली सीटें भी शामिल हैं।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था, और तत्कालीन गहलोत सरकार ने इसके लिए 9 हजार करोड़ रुपये का बजट भी तय किया था। अब, भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के हाथों इस परियोजना का शिलान्यास करवाकर इसका राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है।
ईआरसीपी परियोजना के साथ, राजस्थान में जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलेगी, और यह परियोजना उपचुनावों में भाजपा के लिए एक मजबूत मुद्दा बन सकती है।