भाजपा ने राजस्थान उपचुनाव के लिए 7 में से 6 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सबसे चर्चित दौसा सीट से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट मिला है। रामगढ़ से पिछली बार भाजपा के बागी रहे सुखवंत सिंह, सलूंबर से शांता देवी मीणा, झुंझुनूं से निर्दलीय प्रत्याशी रहे राजेन्द्र भांबू, खींवसर से रेवंतराम डांगा, और देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है।
सलूंबर सीट से भाजपा ने शांता देवी मीणा को टिकट दिया है, जो दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी हैं और वर्तमान में सेमारी की नगर पालिका अध्यक्ष हैं। शांता देवी का नाम फर्जी मार्कशीट मामले में भी विवादों में रहा है, जो 2015 के पंचायत चुनावों से जुड़ा है। उदयपुर की सराड़ा कोर्ट ने उनके पति को इस मामले में जेल भी भेजा था।
रामगढ़ से भाजपा ने बागी उम्मीदवार सुखवंत सिंह पर दांव खेला है, जिन्होंने 2023 के चुनाव में भाजपा से बगावत कर आजाद समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा था। खींवसर से रेवंतराम डांगा, जो पिछली बार हनुमान बेनीवाल से मामूली अंतर से हारे थे, को फिर से भाजपा ने टिकट दिया है।
राजस्थान की 7 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिनमें भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, जबकि कांग्रेस के पास 4 सीटें थीं।