Friday, 18 October 2024

नीड़ संस्था द्वारा मानसरोवर के बगीचों में परिंदों के लिए लगाए गए परिंडे और चुग्गा पात्र


नीड़ संस्था द्वारा मानसरोवर के बगीचों में परिंदों के लिए लगाए गए परिंडे और चुग्गा पात्र

नीड़ संस्था द्वारा पक्षियों के संरक्षण और देखभाल के उद्देश्य से दाना-पानी अभियान के तहत मानसरोवर के रोज गार्डन और सेक्टर 75 स्थित रामकृष्ण महादेव मंदिर के बगीचे में परिंडे और चुग्गा पात्र लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य गर्मियों में पक्षियों के लिए जल और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर आरएएस जिला समाज कल्याण अधिकारी दिवाकर जैन, समाजसेवी सत्य नारायण कौशिक, पवन जैन, डॉ. अनीश तलवार, पार्षद शक्ति प्रकाश, हरिओम शर्मा, रमेश बैरवा, मुकुट, छुट्टन लाल, प्रवीण बचावत, और योगेश कौशिक सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

नीड़ संस्था के संयोजक अजीत तिवारी ने बताया कि यह दाना-पानी अभियान पक्षियों की देखभाल के लिए शुरू किया गया है, और इसके तहत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर परिंदों के लिए जल और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य पक्षियों के लिए एक सुरक्षित और पोषक वातावरण प्रदान करना है, ताकि वे निर्बाध रूप से जी सकें।

Previous
Next

Related Posts